गुरुग्राम,। भगवान परशुराम परामर्श केंद्र राजीव नगर ईस्ट में एक मेडिकल कैंप का आयोजन निरामय चैरिटेबल ट्रस्ट व गुडगांव विकास मंच के सहयोग से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी हीरालाल शर्मा थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता गुडगांव के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. त्रिलोक नाथ आहूजा द्वारा की गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिजली यूनियन के नेता बनवारी लाल शर्मा, इंजीनियर सोनू कौशिक थे। कार्यक्रम के आयोजक अजय शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर 141 लोगों ने अपने नेत्रों की जांच कराई। सभी को निशुल्क दवाइयां निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से दी गई है। इस तरह का यह हमारा 41 वा मेडिकल कैंप था। जिसमें मरीजों आम नागरिकों ने इसका फायदा उठाया। मुख्य अतिथि हीरालाल शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने देश के लिए कुछ ना कुछ करना चाहिए। हमारे देश को बहारी ताकतों की बजाय आंतरिक दुश्मनों से खतरा है। हमें आंतरिक मामलों में भी हस्तक्षेप करना चाहिए। प्रत्येक नागरिक की यह ड्यूटी होती है कि वह अपने अधिकारों के प्रतीक जागरूक रहे। प्रत्येक भारतीय की हर संभव मदद करें। शिक्षा और चिकित्सा यह हमारी मूलभूत जरूरत है। प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना चाहिए। क्योंकि शिक्षित व्यक्ति ही एक अच्छे समाज की रचना कर सकता है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान परशुराम परामर्श केंद्र द्वारा यह मेडिकल कैंप लगाया गया है, जिसमें मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वे आयोजकों व टीम को आशीर्वाद देते हैं कि वह दिन रात चौगुनी तरक्की करें। इसी प्रकार सामाजिक सेवा में संस्था आगे बढ़ती रहे। इस अवसर पर निदेशक डा. त्रिलोक नाथ आहूजा ने कहा कि सप्ताह में दो या तीन दिन हमारे मेडिकल कैंप लगातार चलते रहते हैं। हम रोजाना सेंकड़ों लोगों की जांच करते हैं। हमारा लक्ष्य हैं कि आखिरी व्यक्ति तक इलाज पहुंचे। इसके लिए मैं और मेरी टीम तैयार रहते हैं। संस्था के प्रमुख अजय शर्मा ने बताया कि इस तरह के आयोजन सभी सामाजिक संस्थाएं करती रहती है। हम सभी सदस्य मिलकर यह प्रयास करते हैं कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को फायदा हो। इसके लिए हम दिन रात लगे रहते हैं और अपनी नेक कमाई से संस्था के लिए हम कुछ ना कुछ अवश्य खर्च करते हैं। इस अवसर पर सुमन शर्मा, चिदाम्बर शर्मा, रुद्राक्ष शर्मा, शिविन शर्मा, सुषमा पंवार, संजय गुप्ता, बिजली यूनियन के नेता बनवारी लाल शर्मा, इंजीनियर सोनू कौशिक, प्रेम कुमार आदि मौजूद थे।
निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन, 141 लोगों ने कराई नेत्रों की जांच
Related tags :