गुडग़ांव : मां दुर्गा के 8वें नवरात्रे को बहुत से व्रती आज रविवार को अष्टमी का आयोजन कर अपने व्रतों का समापन करेंगे। मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने के बाद व्रती कंजिकाओं को स्वादिष्ट भोजन करा कर अपने व्रतों का समापन करेंगे। श्रद्धालु कंजिकाओं को भोजन कराने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कंजिकाओं की व्यवस्था भी की जा रही है। गली-मौहल्लों में कन्याओं का पता लगाकर उन्हें भोजन पर आमंत्रित करने के लिए व्रतियों के परिजनों ने भागदौड़ शुरु की हुई है। झुग्गी-झोंपडिय़ों में रहने वाले भवन निर्माण कार्यों में लगे लोगों की कन्याओं की जानकारी भी व्रति ले रहे हैं, ताकि जरुरत पडऩे पर वहां से कंजिकाओं की व्यवस्था हो सके। श्रद्धालु अपनी हैसियत के अनुसार कंजिकाओं को उपहार भी देंगे। शहर के मुख्य सदर बाजार में कंजिकाओं को उपहार देने के लिए बाजार में भारी भीड़ दिखाई दी। महिलाएं कंजिकाओं के लिए आर्टिफिशियल ज्वैलरी, चूडियां आदि भी खरीददती दिखाई दी। उनका कहना है कि कंजिकाएं दुर्गा मां का स्वरुप ही होती हैं। कंजिकाओं की व्यवस्था करना व्रतियों के लिए बड़ा मुश्किल हो जाता है।
आज व्रती कंजिकाओं को भोजन करा अपने व्रतों का करेंगे समापन
Related tags :