ग्रामीणों को बैंकिंग की सभी सुविधाएं कराई जाएंगी उपलब्ध : चंदर सिंह तोमर
गुडग़ांव : ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की अत्याधुनिक सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए बैकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी अधिक से अधिक शाखाएं खोलने की योजना बनाई हुई है। इसी क्रम में मंगलवार को जिले के धनवापुर गांव में कैनरा बैंक द्वारा अपनी शाखाओं का विस्तार करते हुए गुडग़ांव क्षेत्र की 63वीं शाखा खोल ली है।
जिसका उद्धाटन सहायक महाप्रबंधक चंदर सिंह तोमर ने वयोवृद्ध ग्रामीणों द्वारा कराया। उन्होंने बताया कि यह यह गुरूग्राम शहर की 21वीं शाखा है। यह शाखा धनवापुर और आसपास के गांव के लोगो की सेवा करेगी एवं लोगों की बैंकिंग संबंधी सभी जरूरतों को पूरा करेगी।
उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि बैंक शाखा में खाते खुलवाकर बैंक की विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठाएं। कार्यक्रम में बैंक के एलडीएम अशोक कुमार आदि शामिल रहे। अमित कुमार ने सभी का आभार प्रकट करते हुए ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे बैंक प्रबंधन को सहयोग करें। प्रबंधन उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध करेगी। इस अवसर पर ग्रामीण व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।