श्रमिकों की समस्याओं पर खुलकर हुई चर्चा, प्रदेश स्तर आंदोलन शुरु करने का लिया निर्णय : अनिल पंवार
गुरुग्राम। श्रमिक यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाली ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) का राष्ट्रीय स्तर पर अधिवेशन का आयोजन शुक्रवार को तमिलनाडू में किया गया, जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
इस सम्मेलन में हरियाणा से 9 प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें एटक के राज्य महासचिव कामरेड बेचू गिरी, वरिष्ठ उपमहासचिव कामरेड अनिल पवार, राष्ट्रीय उपप्रधान कामरेड पहल सिंह, सतपाल नैन, कुलदीप सिंह, केपी सिंह, सतपाल सरोहा, बाबू लाल, हरभजन सिंह संधु भी शामिल हुए। कामरेड अनिल पंवार एटक के गुडग़ांव जिले के महासचिव भी हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा से कुलदीप सिंह, आरएन सिंह व बाबूलाल को जरनल काउंसिल का स्थायी सदस्य भी बनाया गया है।
उनका कहना है कि सम्मेलन में गुरुग्राम, फरीदाबाद व रोडवेज तथा अन्य विभागों के बढ़ते श्रमिक विवादों का उल्लेख भी किया गया। बताया गया कि प्रबंधन श्रम कानूनों का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन कर श्रमिकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। श्रमिकों को बेरोजगारी की मार झेलनी पड़ रही है। श्रमिकों के सामूहिक मांगपत्र वर्षों से लंबित पड़े हैं। प्रबंधन व सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। सरकार की नीति मजदूर विरोधी रही है। सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि प्रदेश स्तर कमेटी इसमें कार्यवाही करेगी। अनिल पंवार का कहना है कि शीघ्र ही प्रदेश स्तरीय आंदोलन शुरु किया जाएगा। जिसकी घोषणा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिया जाएगा। उनका कहना है कि इस सम्मेलन में श्रमिकों के हितों के बारे में भी मंथन चल रहा है। इस सम्मेलन को लेकर एटक से जुडी श्रमिक यूनियनें काफी उत्साहित हैं।