गुरुग्राम। समाज के निर्माण में अनेकों साधु-संतों एवं विभूतियों ने अपना संपूर्ण जीवन ही लगा दिया है ताकि समाज हर क्षेत्र में उन्नति कर सके और देश का नाम विश्व में रोशन हो सके। आदि शंकराचार्य की भूमिका भी समाज निर्माण में बड़ी महत्वपूर्ण रही है।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ओंकारेश्वर में आयोजित भव्य कार्यक्रम उनकी प्रतिमा का अनावरण 23 सितम्बर को किया जाएगा। पहले यह कार्यक्रम 18 सितम्बर को होना था, लेकिन किन्हीं अपरिहार्य कारणों से इस कार्यक्रम की तारीख आगे बढ़ा दी गई। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रदेशों के साधु-संत भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। गुरुग्राम के स्वामी अलखनाथ को भी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने आमंत्रण भेजा है। स्वामी अलखनाथ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इंदौर मध्यप्रदेश पहुंच गए हैं।
उनका कहना है कि कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में साधु-संतों का सानिध्य भी उनको मिलेगा। उनका यह भी कहना है कि स्वाधीनता के अमृतकाल में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा की स्थापना कराना देश व समाज के लिए एक बड़ा शुभ संकेत है। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में साधु-संत भी शामिल हो रहे हैं। अब कोई भी भारत को विश्व गुरु बनने से नहीं रोक सकता। भारत विश्वगुरु बनकर ही रहेगा।