NCR

भीमगढ़ खेड़ी सरकारी स्कूल में 70 योग्य छात्रों को किया सम्मानित : दिनेश गुप्ता

गुरुग्राम। भीमगढ़ खेड़ी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन ब्राह्मण कल्याण वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शर्मा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी दिनेश गुप्ता व पूनम गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में कृष्ण भारद्वाज शामिल हुए।

अजय शर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं को जूते भेंटकर सम्मानित किया गया। संस्था कादीपुर, जाटौली, जैकबपुरा, सुखराली, सोहना आदि क्षेत्रों स्थित विद्यालयों के छात्रों को आवश्यक सामग्री भेंट कर चुकी है।  दिनेश गुप्ता ने कहा कि अपनी नेक कमाई से समाज व राष्ट्र हित में योगदान देना चाहिए। पूनम गुप्ता ने कहा कि हमें अपने आसपास के लोगों की यथासंभव मदद करनी चाहिए। वह मदद शिक्षा के रूप में भी हो सकती है। क्योंकि शिक्षा ही आपका ऐसा धन है, जिसे कोई चोर चुरा नहीं सकता। कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि गुडग़ांव के सरकारी स्कूलों की ज्यादा से ज्यादा मदद करनी चाहिए। क्योंकि गुडग़ांव के सरकारी स्कूलों की हालत बहुत ही ज्यादा दयनीय है।

अजय शर्मा ने कहा कि शिक्षक का दर्जा भगवान के दर्जे के बराबर है। हमें अपने गुरुओं के दिखाए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। हमारे गुरु जी हमें जो ज्ञान दे रहे हैं। वह ज्ञान हमें धारण करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी मीनू सहरावत, प्रधानाचार्य नवीन खन्ना, मनोज यादव, अनामिका, प्रिया, मीणा, जसविंदर, कृष्ण अत्री, प्रीती, कृष्ण कुमार आदि मौजूद थे।