NCR

श्रमिकों की लंबित मांगों के समाधान के लिए ज्वाईंट लेबर कमिश्रर ने श्रमिक संगठनों की बुलाई बैठक

गुरुग्राम। श्रमिकों की लंबित पड़ी मांगों व प्रबंधनों की हठधर्मिता को लेकर सैक्टर 29 क्षेत्र स्थित हुडा जिमखाना क्लब में ट्रेड यूनियन संगठनों व श्रमिक यूनियनों की बैठक का आयोजन श्रम विभाग ने शुक्रवार को किया।

प्रदेश के ज्वाईंट लेबर कमिश्रर परमजीत ढुल व विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हुए। श्रमिक संगठन एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार ने बताया कि बैठक में श्रम विभाग के उच्चाधिकारी व कर्मी भी शामिल हुए। ट्रेड यूनियन संगठनों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों में चल रहे श्रमिक विवादों से श्रम विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने श्रम विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्रचिन्ह लगाते हुए कहा कि श्रम विभाग श्रमिकों को न्याय दिलाने में सफल नहीं रहा है। प्रबंधनों की तानाशाही बढ़ती जा रही है। औद्योगिक क्षेत्रों स्थित कई प्रतिष्ठानों में श्रमिक विवाद पिछले काफी समय से लंबित पड़े हैं। उन्होंने बताया कि ज्वाईंट लेबर कमिश्रर ने श्रमिकों की समस्याओं को ध्यान से सुना और श्रमिक संगठनों को आश्वस्त किया कि इन समस्याओं का शीघ्र ही बैठकों का आयोजन कर समाधान कराया जाएगा।

ज्वाईंट लेबर कमिश्रर ने श्रमिक संगठनों से आग्रह किया कि आगामी 17 सितम्बर को पलवल में श्रमिक दिवस  मनाया जा रहा है, जिसमें गुडग़ांव से भी श्रमिक संगठन बड़ी संख्या में शामिल होंगे। बैठक में श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि जसपाल राणा, एसएन दहिया इंटक, योगेश, मनोज, चंदन सिंह, अजय कुमार, संदीप, नरेश शाहू, राजेश, पवन कुमार, मनोज कुमार, जय भगवान आदि शामिल रहे।