NCR

डब्ल्यूएफटीयू के आह्वान पर युद्ध के विरोध में सभा कर एआईयूटीयूसी ने मनाया शांति दिवस

युद्ध नहीं शांति चाहिए, बम नहीं रोजगार चाहिए : कामरे श्रवण कुमार
गुरुग्राम।
विश्व के मजदूरों का प्रतिनिधित्व करने वाले वल्र्ड फेडरेशन आफ ट्रेड यूनियन (डब्ल्यूएफटीयू) के आह्वान पर पूरे विश्व में युद्ध के विरोध में शांति दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में केंद्रीय ट्रेड यूनियन ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (एआईयूटीयूसी) के तत्वावधान में शुक्रवार को कमला नेहरू पार्क में सभा का अयोजन किया गया, जिसमें एआईयूटीयूसी से संबंद्ध भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन व अन्य संगठनों ने भी भाग लिया।

\ जिला सचिव कामरेड श्रवण कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया भर के सभी पूंजीवादी-साम्राज्यवादी देश युद्ध के साजोसामान बनाने पर जोर दे रहे हैं। लोगों की रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करना आज पूंजीवादी अर्थव्यवस्था के बूते से बाहर हो चुका है। इसलिए सभी विकसित व साम्राज्यवादी अर्थव्यवस्था वाले मुल्क अपनी अर्थव्यवस्थाओं को सैन्यकरण की तरफ धकेल रहे हैं और युद्धों के अत्याधुनिक जन संहारक हथियार बनाने पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएफटीयू ने मांग उठाई है कि शिक्षा, स्वास्थ्य व सामाजिक सुरक्षा पर खर्च बढ़ाओ – लड़ाई के हथियारों पर नहीं। साम्राज्यवादी मुल्क दूसरे देशों में दखलअंदाजी करना बंद करें।

बैठक में शामिल संगठन के सदस्यों ने नारे लगाते हुए मांग उठाई कि हमें युद्ध नहीं शांति चाहिए, बम नहीं रोजगार चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि बनाए गए 4 लेबर कोड रद्द किए जाएं, क्योंकि ये श्रमिकों के हित में नहीं है। सभा को श्रमिक नेता हेमराज, निरंजन लाल, अशोक, रामकिशन आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में अरुण, ज्ञान नारायण चौहान, मनोज चौहान, दयाशंकर शर्मा, शिव शंकर चौहान, राहुल खान, राजीव कुमार, आदि शामिल रहे।