NCR

आईडीसी के प्रधान धर्मसागर ने लिखा एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक को पत्र


गुरुग्राम। आईडीसी इंडस्ट्रियल एसेसिएशन के अध्यक्ष धर्मसागर ने हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर सैक्टर 14 आईडीसी की समस्याओं से अवगत कराया है।

धर्मसागर ने पत्र के माध्यम से प्रबंध निदेशक को बताया है कि वर्ष 1960 में इंडस्ट्रियल हब के रुप में महरौली रोड सैक्टर 14 के अपॉजिट आईडीसी के नाम से औद्योगिक सैक्टर बसाया गया था। लेकिन विगत 50 वर्षों में कोई डवलपमेंट न होने के कारण यहां के उद्यमी व श्रमिक परेशानियों  का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईडीसी क्षेत्र में यदि एक घंटे की बारिश भी हो जाए तो यहां पर जलभराव की स्थिति बन जाती है। बारिश का पानी जमा होने के बाद उसकी निकासी को 24 घंटे से अधिक का समय लगता है। कई प्रकार की संक्रामक बीमारियां होने का भय बना रहता है। यातायात जाम लग जाता है। इन समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम के अधिकारियों से आग्रह किया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया।

उन्होंने कहा कि उद्योग क्षेत्र से प्रोपर्टी सहित अन्य कई प्रकार के टैक्स निगम को दिए जाते हैं, लेकिन डवलपमेंट के नाम पर नगर निगम पल्ला झाड़ लेता है। उक्त क्षेत्र में देश-विदेश से उद्यमियों का आना-जाना लगा रहता है। यह क्षेत्र एचएसआईआईडीसी के अंतर्गत है और समस्याओं को समाधान के लिए 28 अगस्त को निगम कमिश्रर से भी मुलाकात कर चुके हैं। उन्हें भी समस्याओं से अवगत कराया गया। उद्यमियों ने कहा कि क्षेत्र में रैन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था कराई जाए, ताकि क्षेत्र की स्थिति में सुधार हो सके। क्षेत्र में काफी औद्योगिक इकाईयां व शोरुम आदि हैं। इस अवसर पर विजय टंडन, दत्ता जी, अमरजीत सिंह, देवराज सिंगला, विजय अग्रवाल आदि  ने कहा कि यदि आईडीसी क्षेत्र की  समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक से मुलाकात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया जाएगा।