गुडग़ांव। जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिक विवाद चले आ रहे हैं, लेकिन प्रबंधन इन विवादों का समाधान करना ही नहीं चाहती। इस प्रकार के आरोप श्रमिक यूनियनों द्वारा प्रबंधनों पर लगाए जाते रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को संधार कंपनी के श्रमिकों ने श्रमिक संगठन एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार की अगुवाई में प्रबंधकों की तानाशाही को लेकर उपायुक्त के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के प्रति पुलिस आयुक्त को भी दी गई है।
श्रमिकों का कहना है कि प्रबंधन श्रमिकों को गाली-गालौंच करती है और इतना ही नहीं श्रमिकों की पिटाई आदि भी कर देती है। अनिल पंवार का कहना है कि गत 4 अगस्त को घटित हुई घटना में प्रबंधन ने श्रमिकों के खिलाफ ही मामला दर्ज करा दिया और उन्हें गिरफ्तार भी करा दिया। ज्ञापन मे उपायुक्त से कहा गया है कि पुलिस भी उनकी नहीं सुनती और प्रबंधन ने 15 श्रमिकों को नौकरी से भी निकाल दिया है। जिसकी शिकायत श्रम विभाग में भी की गई है। उनका कहना है कि जिला प्रशासन ने उन्हें आश्वस्त किया है कि उनके ज्ञापन पर कार्यवाही कराई जाएगी। ज्ञापन देने वालों में श्रमिक नेता अनिल पवार एडवोकेट, बलवीर कंबोज, शिव कुमार, सावन कुमार, संजेश कुमार, राहुल सिंह, हिमांशु, सतेंद्र कुमार, चंद्र कुमार, मनीष कुमार, आदेश, गुड्डी, आकाश, रतन, निताई अमरजीत, अनुज कुमार आदि शामिल रहे।