NCR

ट्रेड यूनियन काउंसिल की हुई बैठक


गुडग़ांव। आगामी एक मई को मई दिवस के आयोजन को लेकर श्रमिक यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाली ट्रेड यूनियन काउंसिल की बैठक का आयोजन आईएमटी मानेसर स्थित ताउ देवीलाल पार्क में श्रमिक नेता रमेश समोता की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में काउंसिल से जुड़े श्रमिक नेता भी शामिल रहे।

वरिष्ठ श्रमिक नेता कामरेड अनिल पंवार ने बताया कि बैठक में मई दिवस मानेसर में मनाने का निर्णय लिया गया है। औद्योगिक क्षेत्रों में बढ़ती जा रही श्रमिक अशांति पर भी गहरी चिंता व्यक्त की गई। श्रमिक नेताओं ने बताया कि नपीनो ऑटो, मुंजाल शोवा, बेलसोनिका आदि प्रतिष्ठानों में श्रमिक विवाद पिछले काफी समय से चले आ रहे हैं। प्रबंधन इन विवादों का समाधान ही नहीं करना चाहती, जिससे श्रमिकों में रोष व्याप्त होता जा रहा है और श्रमिक शांति भंग होने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि जिस तरीके से श्रमिकों को प्रतिष्ठानों से निकाला जा रहा है, सामूहिक मांगपत्र पर समझौता नहीं किया जा रहा और जो समझौता हो गए हैं, उनकी पालना नहीं की जा रही है।

श्रम कानूनों की अनदेखी को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए संगठित होकर बड़ा आंदोलन शुरु किया जाएगा। विभिन्न प्रतिष्ठानों से आए श्रमिक नेताओं राज कुमार, राम कुमार, कुलदीप सिंह, सतबीर सिंह, जसपाल राणा, श्रवण कुमार, मनोज कुमार, अमरेंद्र शर्मा, राजेश कुमार, अजीत सिंह, हरी प्रकाश, अवधेश कुमार, सुनील कुमार आदि ने भी बैठक को संबोधित करते हुए सभी श्रमिक यूनियनों को संगठित रहने का आग्रह किया, ताकि श्रमिकों की समस्याओं का समाधान कराया जा सके।

Comments (2)

  1. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://accounts.binance.com/tr/register-person?ref=MST5ZREF

Comment here