गुडग़ांव। प्रदेश में बढ़ते नशे की प्रवृति को रोकने के लिए प्रदेश सरकार सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी व सामाजिक संस्थाएं भी जुटी हुई हैं। जिले के गांव झाड़सा को नशा मुक्त करने के लिए झाड़सा मूल के जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने नशा मुक्ति संघर्ष समिति के सहयोग से जनजागरण अभियान शुरु किया हुआ है। संतोख सिंह ने बताया कि झाडसा गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए झाड़सा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर जनजागरण यात्रा निकाली।
इस अवसर पर छात्र व समिति के सदस्य तथा ग्रामीण भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। छात्र अपने हाथों में नशे की ड्रग्स के खिलाफ़ स्लोगन के बैनर लिए हुए थे और नशा भगाओ और देश बचाओ का उद्घोष कर नशे के प्रति जागरुक करने के लिए पंपलेट आदि वितरित करते दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि जनजागरण यात्रा विद्यालय से प्रारंभ होकर विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई विद्यालय परिसर में संपन्न हुई। ग्रामीणों से आग्रह किया गया कि नशे की प्रवृति को बंद किया जाए। क्योंकि नशा स्वास्थ्य एवं समाज के लिए घातक है। इससे न केवल नशा करने वाला व्यक्ति बर्बाद हो जाता है अपितु पूरा परिवार ही बर्बाद हो जाता है। नशा युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है और वे विभिन्न बीमारियों की चपेट में भी आ रहे हैं।
जनजागरण यात्रा में क्षेत्र के जयसिंह ठाकरान, सुरेंद्र सिंह ठाकरान, दलबीर सिंह किलहोड, हरीश ठाकरान, शिव कुमार सिब्बी, ब्रहम प्रकाश राठी, राजकुमार ठाकरान, एडवोकेट सतीश स्वामी, बलजीत सिंह ठाकरान, दिलपत ठाकरान, नरेश पौदन, प्रदीप ठाकरान, वेद सिंह, सुनील, रमेश कुमार, अजय कुमार, महाबीर आदि शामिल रहे। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय की प्रिंसिपल डा. अंजू काजल, शिक्षक हुकम सिंह, रामनिवास,रामफल सहित ग्रामीणों का बड़ा सहयोग रहा।


Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://www.binance.com/register?ref=IHJUI7TF
https://t.me/s/flagman_official_registration
https://t.me/s/Monro_officials
https://t.me/kazino_s_minimalnym_depozitom/7