गुडग़ांव। 2 दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर 17 आयु वर्ग ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन फरीदाबाद के डीपीएसजी स्कूल में किया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से खिलाडिय़ों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। यह प्रतियोगिता 7 चक्रों में राउण्ड स्विस लीग आधार पर खेली गई। गुरुग्राम शहर के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अर्शप्रीत सिंह साहनी शानदार प्रदर्शन रहा और प्रथम रनर अप रहे। उन्हें प्रमाण पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित भी किया गया। एमिटी स्कूल की प्रधानाचार्या डा. अंशु अरोड़ा व शतरंज कोच सोनू कुमार ने अर्शप्रीत को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि मई माह में पंजाब में आयोजित होने वाली अंडर 17 नैशनल चैस चैंपियनशिप में अर्शप्रीत हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्हें अर्शप्रीत से काफी आशाएं हैं और वह शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
अर्शप्रीत सिंह साहनी करेंगे हरियाणा का प्रतिनिधित्व
Related tags :
It is becoming quite popular with athletes in the U priligy generico Brock egNhrUmOwCM 5 19 2022