NCR

7 दिवसीय महायज्ञ के साथ आज से शुरु


गुडग़ांव। आज अक्षय तृतीया से मां बंगलामुखी जयंती तक शिवशक्ति धाम डासना में मां बंगलामुखी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज ने दी है। उनका कहना है कि भगवान परशुरामवंशीय ब्राह्मणों के आग्रह पर उन्होंने श्रीपरशुरामजी के जन्मोत्सव से माँ बगलामुखी जयन्ती तक माँ बगलामुखी का महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस महोत्सव में 7 दिवसीय महायज्ञ के साथ दैनिक भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण त्यागी इस महायज्ञ के मुख्य यजमान होंगे। उनका कहना है कि धार्मिक ग्रन्थों के आधार पर यह माना जाता है कि देवाधिदेव भगवान महादेव शिव की 10 महाविद्याओं में 8वें नम्बर की महाविद्या माँ बगलामुखी के मानव शरीर मे सबसे पहले उपासक भगवान परशुराम थे। उन्ही की कठोर साधना और तपस्या से माँ बगलामुखी पृथ्वी पर प्रकट हुई और आज भी जनकल्याण कर रही हैं। विजय और यश के साथ राज्य और समृद्धि को प्राप्त करने वाले सभी सनातन धर्मी योद्धा माँ बगलामुखी या माँ महाकाली की उपासना से ही शक्ति प्राप्त करते हैं।

महाराज जी का कहना है कि सनातन धर्म में यह प्रचलित मान्यता है कि देवाधिदेव भगवान महादेव शिव और माँ बगलामुखी के साधक व भक्त कभी भी शत्रुओ से पराजित नहीं होते और प्रत्येक प्रकार की समृध्दि यश और उत्कर्ष को प्राप्त करते हैं। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Comment here