NCR

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का 122 लोगों ने उठाया लाभ


गुडग़ांव। सामाजिक संस्था गुडग़ांव विकास मंच द्वारा स्व. भगत सिंह कटारिया की स्मृति में राजीव नगर स्थित भगवान श्री परशुराम परामर्श केंद्र परिसर में मेदांता अस्पताल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 122 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कराई। संस्था के अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि शिविर में चिकित्सकों ने बीपी, रैंडम, ब्लड शुगर, ईसीजी, एक्स-रे, बीएमडी आदि की निशुल्क जांच की। शिविर का शुभारंभ भाजपा नेत्री उषा प्रियदर्शी शर्मा, कमलजीत कटारिया द्वारा किया गया। वक्ताओं ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। अन्य संस्थाओं को भी इस प्रकार के शिविर आयोजित करने चाहिए, ताकि जरुरतमंद लोगों को समय पर निशुल्क व समुचित उपचार मिल सके। आयोजन में डॉ पुष्पा धनकड़, अनिल वशिष्ट, नरेंद्र कौशिक, बनवारी लाल शर्मा, डा. गगनदीप सिंह चौहान, श्रीपाल शर्मा, चंद्र प्रकाश भारद्वाज, कविता सरकार आदि मौजूद रहे।

Comment here