गुडग़ांव। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीवरेज ओवरफ्लो होने की समस्या का सामना शहरवासियों को करना पड़ रहा है। कुछ क्षेत्रों में तो सीवरेज लाइन काफी पुरानी हो गई हैं। जिसके कारण इनकी क्षमता काफी कम हो गई है और सीवरेज ओवरफ्लो होने की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। नगर निगम ने कई क्षेत्रों में सीवरेज की उच्च क्षमता वाली लाइनें भी डाली हैं और मास्टर सीवर लाइन की सफाई मशीनों द्वारा कराए जाने की प्रक्रिया भी चल रही है।
इसी क्रम में ओल्ड धनवापुर रोड पर मास्टर सीवर लाइन की सफाई का कार्य पिछले कई माह से जारी है। क्षेत्र के पूर्व निगम पार्षद मंगतराम बागड़ी व अन्य क्षेत्रवासियों ने भी स्थानीय विधायक सुधीर सिंगला तथा नगर निगम प्रशासन से आग्रह किया था कि लक्ष्मण विहार व इससे लगते क्षेत्रों में होने वाले सीवर ओवरफ्लो की समस्या से निजात दिलाई जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए पिछले कई दिनों से धनवापुर रोड क्षेत्र पर सीवरेज लाइनों की सफाई का कार्य मशीनों द्वारा किया जा रहा है।
मंगतराम बागड़ी ने क्षेत्रवासियों से आग्रह भी किया है कि वे सीवरेज की सफाई का विशेष ध्यान रखें। सीवरेज में कूड़ा करकट व अन्य ठोस पदार्थ न बहाएं। क्योंकि इससे सीवर लाइन जाम होने का सदैव अंदेशा बना रहता है। यदि क्षेत्रवासियों का सहयोग मिलता रहे तो सीवर लाइन बदस्तूर अपना कार्य कर सकती है और सीवरेज की ओवरफ्लो की समस्या से बचा जा सकता है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में कई अवैध डेयरियां भी चल रही हैं और धूल मिट्टी भी बड़ी मात्रा में उड़ती रहती है। जिसके कारण क्षेत्र की सीवर लाईन भी प्रभावित होती है। नगर निगम व जीएमडीए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीवरेज ओवरफ्लो होने की समस्या का समाधान करने में काफी समय से जुटा है।


https://t.me/s/officials_pokerdom/4045
https://t.me/officials_pokerdom/3530
https://t.me/s/iGaming_live/4875
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
http://images.google.ki/url?q=https://t.me/s/officials_7k/929