दर्शन कर श्रद्धालुओं ने की मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना
गुडग़ांव। प्रदेश की नहीं, अपितु आस-पास के प्रदेशों के असंख्य लोगों की आस्था का प्रतीक मां शीतला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का रविवार को शीतला माता मंदिर पर तांता लगा रहा। शनिवार की रात्रि से ही प्रदेश के विभिन्न शहरों, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, हिमाचल, राजस्थान आदि के श्रद्धालु पहुंचे। शीतला माता श्राईन बोर्ड ने चौबीसों घंटे श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने की व्यवस्था की हुई है। हालांकि चैत्र मास में मेले का आयोजन भी किया जाता है। 3 दिन पूर्व मेले का समापन भी हो गया है, लेकिन शनिवार व रविवार होने के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दी।
\
श्रद्धालुओं ने जहां माता के दर्शन किए, वहीं कई धार्मिक अनुष्ठान भी शीतला माता मंदिर परिसर में पंडितों से कराए। जहां नवदंपत्तियों ने जहां पंडितों से आशीर्वाद लिया, वहीं बच्चों का मुंडन आदि भी कराते श्रद्धालु कराते दिखाई दिए। मेला प्रबंधन ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सभी व्यवस्था की हुई है। शीतल चल व चिकित्सा की सुविधाएं भी मंदिर परिसर में ही उपलब्ध कराई गई हैं। श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने के लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए परिवहन की व्यवस्था की गई है। उधर मंदिर के पुजारियों का कहना है कि चैत्र और आषाढ़ में 2 मेलों का आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न प्रदेशों के श्रद्धालु भी माता के दर्शन करने व अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए आते हैं। हालांकि पूरे वर्ष ही माता के दर्शन करने के लिए आने वालों का तांता लगा ही रहता है। श्रद्धालुओं की संख्या के अनुसार ही माता के दर्शन कराने की व्यवस्था की जाती है। सदैव ध्यान रखा जाता है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।


Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://accounts.binance.info/ur/register?ref=SZSSS70P
https://t.me/s/iGaming_live/4866
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.info/en/register?ref=JHQQKNKN
https://t.me/s/iGaming_live/4877