NCR

गांव झाड़सा को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाया जन जागरण अभियान


गुडग़ांव। देश के विभिन्न प्रदेशों में युवा वर्ग नशे की चपेट में आता जा रहा है। हालांकि केंद्र व प्रदेश सरकारें तथा सामाजिक संगठन युवाओं को नशा से दूर रखने के लिए समय समय पर जागरुकता अभियान चलाते रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को नशा मुक्ति संघर्ष समिति झाड़सा द्वारा गांव झाड़सा को नशा मुक्त करने के लिए जनजागरण अभियान चलाया गया और जागरुकता यात्रा भी निकाली गई।

जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह का कहना है कि समिति ने घोषणा कि न तो नशे की ड्रग्स बिकने देंगे और न ही इसका सेवन करने देंगे तथा गाँव झाडसा को नशा मुक्त गाँव बनाएंगे। सदस्यों ने नशा के खिलाफ जन जागरण यात्रा भी निकाली। यह जन जागरण यात्रा झाडसा स्थित श्रीकृष्ण मंदिर से शुरु होकर झाड़सा अड्डा,चोपड़ा पट्टी, अंबेडकर मोहल्ला,हाई स्कूल,पछइयाँ पट्टी,गम्मा मोहल्ला, किलहोड पट्टी, कुभईयां पट्टी, सैनी मोहल्ला से होती हुई काला आम्ब संपन्न हुई। समिति के सदस्यों ने घर-घर जाकर नशा न करने से संबंधित पर्चे भी वितरित किए और लोगों से आह्वान किया कि अपने बच्चों को नशा से दूर रखें ताकि वे जिम्मेदार नागरिक बन सकें और समाज बर्बाद होने से बच जाए।

जन जागरण यात्रा में क्षेत्र के जयसिंह ठाकरान, सुरेंद्र सिंह ठाकरान, दलबीर सिंह किलहोड, शिव कुमार सिब्बी, मंजीत जैलदार, ओमप्रकाश ठाकरान, ब्रहम प्रकाश राठी, राजकुमार ठाकरान, नरेश,बलजीत सिंह ठाकरान, नरेश नरसी भगत, विक्की ठाकरान, मनोज जेलदार, दिलबाग महलावत, दिलपत ठाकरान, प्रमोद ठाकरान, कमल किशोर, मोनिंदर भारद्वाज, योगेन्द्र दलाल, दीपक दलाल, किरण चोपड़ा, साहब सिंह, भगत सिंह, सतप्रकाश सैनी आदि का सहयोग रहा।

Comment here