गुडग़ांव। हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विशाल भण्डारों का आयोजन विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा किया गया, जिसमें शहरवासियों ने बढ़ चढक़र भागलिया और प्रसाद ग्रहण किया। समाजसेवी राजेश पटेल, विपिन जायसवाल आदि का कहना है कि श्रीराम भक्त हनुमान सभी के आराध्य हैं। उनकी जयंती पर प्रतिवर्ष धार्मिक कार्यक्रम व विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता रहा है। अतुल कटारिया चौक पर भी विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। शीतला माता के दर्शनों के लिए भी बड़ी संख्या में लोग रविवार को मंदिर में आए थे। उन्होंने भी प्रसाद ग्रहण किया। हनुमान जी को बड़ा बलिष्ठ माना जाता है। कहा जाता है कि जो रामभक्त हनुमान की सच्चे मन से पूजा करता है, उसके सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं। हनुमान जी को शक्ति का प्रतीक माना गया है।
विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन, श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण
Related tags :
Comment here