पंजाबी गायक परमीश वर्मा के गीतों पर थिरके छात्र
गुडग़ांव। जिले के फर्रुखनगर स्थित वल्र्ड कॉलेज ऑफ टैक्रोलॉजी एंड मैनेजमेंट परिसर में चयनित 2023 सेलिब्रेटी नाइट का आयोजन किया गया,जिसमें पंजाब के जाने-माने गायक परमीश वर्मा ने एक से एक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। कॉलेज के रजिस्टार युद्धवीर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न संकाय के छात्र, शिक्षक-शिक्षिकाएं व गणमान्य व्यक्ति भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। परमीश वर्मा ने पंजाबी व हिंदी गानों की प्रस्तुति देकर छात्रों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने गानों का ऐसा जलवा बिखेरा कि सभी मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में काफी देर तक चलता रहा।
कॉलेज के मैनेजिंग ट्रस्टी कुंवर निशांत सिंह ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन समय समय पर सेलिब्रेटी नाइट का आयोजन करता रहा है, जिसमें नामी-गिरामी रैपर हन्नी सिंह, इक्का सिंह, बोहेनिया, मोहित चौहान, गिप्पी ग्रेवाल आदि अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं मनोरंजन भी जरुरी है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुमोदित बी.टेक के रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मैकेनिकल और ऑटोमेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और डिजाइन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग आदि और एम.टेक के सिविल कंप्यूटर एडेड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस आदि उद्योग और बाजार मांग के मुताबिक रोजगारयुक्त नए कोर्स का कर रही है। प्रबंधन को टाइम्स इंजीनियरिंग सर्वे द्वारा गुरुग्राम में प्लेसमेंट में नंबर 1 कॉलेज के रूप में चुना गया है। कार्यक्रम को लेकर छात्र बड़े उत्साहित दिखाई दिए।
Comment here