गुडग़ांव। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिले के सरहौल गांव स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से स्टेट कॉर्डिनेटर गुरुनीतिका भी शामिल हुई। जिला कार्यक्रम अधिकारी नेहा दहिया, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मीनाक्षी ने कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को पोषण के महत्व की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में 4 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की गई और उनके स्वास्थ्य की जांच भी चिकित्सकों द्वारा की गई।
महिलाओं को मोटे अनाज व संतुलित आहार के बारे में भी बताया गया कि मोटे अनाज का आहार लेने से शरीर में एनर्जी का लेवल संतुलित रहता है। पेट में चर्बी नहीं बढ़ती। ये आहार पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और इनमें विटामिन की भी कोई कमी नहीं होती। फाइबर भी भरपूर होता है। लो वजन को संतुलित करने में सहायक होता है। हरी सब्जियों को भी अपने आहार में शामिल करने का आग्रह महिलाओं से किया गया। कार्यक्रम में आशा वर्कर्स, हैल्पर, सुपरवाईजर आदि भी शामिल रही और कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया।


I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
https://t.me/officials_pokerdom/3464
https://t.me/officials_pokerdom/3499
https://t.me/s/iGaming_live/4873
http://images.google.ki/url?q=https://t.me/s/officials_7k/586