ऊर्जा समिति ने की जिलेवासियों के सहयोग की सराहना
गुडग़ांव। ऊर्जा संरक्षण में जुटी ऊर्जा समिति आमजन से आग्रह करती रही है कि बिजली का व्यर्थ में उपयोग न करें ताकि इसका लाभ आमजन को भी मिल सके। समिति ने जिलेवासियों से आग्रह किया था कि गत 25 मार्च को अर्थ आवर दिवस पर बिजली बचाएं। समिति के इस आग्रह का अच्छा परिणाम निकला है। समिति के महासचिव संजय कुमार चुघ का कहना है कि गत दिवस पूरे दिन में एक घंटा बिजली की बचत के लिए आग्रह किया गया था। जिलेवासियों के सहयोग से 17.05 लाख यूनिट बिजली की बचत हुई है। उन्होंने समिति की ओर से सभी जिलेवासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी जरुरत के हिसाब से बिजली का इस्तेमाल करें। उन्होंने बताया कि गुडग़ांव में बिजली की खपत 24 मार्च को 236 लाख यूनिट थी, जो 25 मार्च को अर्थ आवर के साथ 219.52 लाख यूनिट आई है। इस प्रकार 17.05 लाख यूनिट की कम खपत हुई है।
अर्थ आवर दिवस पर 17.5 लाख यूनिट बिजली की कम हुई है खपत
Related tags :
Comment here