चांद दिखाई देने पर ही रमजान माह का होगा ऐलान
23 या 24 मार्च से शुरु हो सकता है रमजान का माह
गुडग़ांव। मुस्लिम समुदाय के अल्लाह की इबादत का माह यानि कि रमजान आगामी 23 या 24 मार्च से शुरु हो सकता है। यह सब चांद के दीदार पर निर्भर करता है। रमजान का यह माह रोजेदारों का कड़ा इम्तिहान होगा। क्योंकि इस दौरान पारा 40 डिग्री तक भी पहुंच सकता है। हालांकि फिलहाल मौसम ने करवट ली हुई है और बेमौसम बारिश भी हो रही है। पिछले दिनों बेमौसम की बारिश से पूर्व गुडग़ांव शहर का तापमान 35 डिग्री तक पहुंच चुका है। इसी के मुताबिक माना जा रहा है कि रमजान के दौरान अच्छी खासी गर्मी पड़ेगी। मौसम के जानकारों का भी यही कहना है कि रमजान माह में तापमान 40 डिग्री के आस-पास तक पहुंच सकता है।
हाालांकि मार्च व अप्रैल के माह में तापमान में तपिश कम रहती है, लेकिन इस बार फरवरी माह से ही तापमान में तेजी आनी शुरु हो गई थी। उधर रोजा रखने वाले लोगों का कहना है कि अमूमन गर्मी के मौसम में रमजान का माह आता है तो रोजे का समय भी बढ़ जाता है। समुदाय के लोगों का कहना है कि 31 साल बाद रमजान माह मार्च माह में पड़ रहा है। तापमान में इतनी तपिश होगी रोजेदारों को रोजे रखने का उतना ही अधिक सबाव मिलेगा। उनका मानना है कि रमजान का माह एक दूसरे के प्रति हमदर्दी जताने का भी महीना है। अल्लाह अपने बंदों को बुराईयों को त्यागकर अच्छे मार्ग पर चलने का मौका देता है। रमजान माह सब्र करने का माह है। रोजा आत्मा की शुद्धता का सबसे उत्तम जरिया है। गरीबों की मदद करने का भी यह महीना है। उधर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी रमजान माह की तैयारियां जोरोंशोरों से शुरु हो चुकी हैं।


https://t.me/s/Top_BestCasino/173
https://t.me/s/iGaming_live/4871
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://accounts.binance.com/el/register?ref=DB40ITMB