NCR

छात्राओं को ब्यूटी व वेलनेस किट को किया गया वितरित


गुडग़ांव। प्रदेश सरकार का शिक्षा विभाग छात्र-छात्राओं के संपूर्ण विकास के लिए प्रयासरत है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी समय-समय पर किया जाता रहा है। इसी क्रम में जिले के कार्टरपुरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचा (एनएसक्यूएफ) विषय के तहत ब्यूटी एंड वेलनेस की टूलकिट छात्राओं को वितरित की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमनलता शर्मा ने बताया कि इस्लामपुर राजकीय विद्यालय से टूलकिट मंगवाई गई थी, जिन्हें छात्राओं में वितरित कर दिया गया है।

शिक्षिका साजिदा ने बताया कि टूलकिट में विषय से संबंधित आवश्यक सामग्री हेयर ड्रायर, मेनिक्यूअर किट, थ्रेड, हेयर स्ट्रेनर, वेक्स हीटर आदि शामिल हैं। इनका उपयोग कर छात्राएं अपने कौशल को अधिक निखार सकती हैं। प्रधानाचार्या का कहना है कि छात्राओं में प्रतिभाओं की कोई कमी नहंी है। यदि उन्हें समुचित वातावरण व मंच मिल जाए तो वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रदेश, जिले व अपने गांव का नाम रोशन कर सकती हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राएं व शिाक्षिकाएं भी मौजूद रही।

Comment here