ऊर्जा समाधान व ग्रीन हाइड्रोजन योजनाओं पर मिलकर करेंगे काम
गुडग़ांव। बढ़ते प्रदूषण को कम करने व पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकारों सहित कई संस्थाएं भी जुटी हुई हैं, ताकि बढ़ते प्रदूषण से लोगों को मुक्ति दिलाई जा सके और पर्यावरण को बढ़ावा दिया जा सके। इसी क्रम में पर्यावरण क्षेत्र में प्रयासरत दि ग्रीन बिलियन्स लिमिटेड (टीजीबीएल) ने इंडिया ऑस्ट्रेलिया स्ट्रैटेजिक एलायंस (आईएएसए) के साथ साझीदारी अपने गठबंधन कर कई योजनाओं की घोषणा की है। टीजीबीएल के संस्थापक व चेयरमैन डा. प्रतीक कनकिया का कहना है कि दोनों संस्थान ग्रीन हाइड्रोजन जैसे टिकाऊ ऊर्जा समाधानों में निवेश करेगे और संयत्र स्थापित कर बायोमास औैर म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट से स्वच्छ एवं ग्रीन हाइड्रोजन निकालेंगे। उनका कहना है कि देश में पहला वेस्ट टु हाइड ऊोजन प्लांट लगाने के लिए पहले ही महाराष्ट्र के पुणे नगर निगम के साथ कार्य किया जा रहा है। आईएएसए के चेयरमैन डा. जगविंदर सिंह वर्क का कहना है कि देश में ग्रीन हाइड्रोजन निकालने के लिए पिछले कई दशकों से टीजीबीएल के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में भी देश के विभिन्न प्रदेशों में इस प्रकार की योजनाओं को लागू किया जाएगा।
पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए टीजीबीएल व आईएएसए ने की साझेदारी

Related tags :
Comment here