आज परिवहन मंत्री का सांझा मोर्चा नहीं करेगा घेराव
गुडग़ांव। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियनों ने सांझा मोर्चा का गठन कर कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगों को लेकर पिछले काफी समय से संघर्ष शुरु किया हुआ है और सांझा मोर्चा प्रदेश सरकार पर दबाव भी बनाता रहा है कि कर्मचारियों की मांगों को सरकार द्वारा मनवाया जाए। इसी क्रम में हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा की बैठक का आयोजन प्रदेश के परिवहन मंत्री व परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ किया गया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई बताई जाती है। सरकार ने सांझा मोर्चा को आश्वस्त किया है कि उनकी मांगों को मान लिया जाएगा और उन पर शीघ्र ही कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।
सांझा मोर्चा के आजाद सिंह गिल व सुधीर अहलावत का कहना है कि रोडवेज के कर्मचारी काफी समय से त्रस्त था और इसी की वजह से आंदोलन की ओर अग्रसर थे। लेकिन सरकार के साथ हुई बैठक से लगता है कि अब कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करा दिया जाएगा और उनकी मांगों को मान लिया जाएगा। उनका कहना है कि बैठक में 33 सूत्रीय कार्यक्रम को भी रखा गया और इन 33 मांगों पर खुलकर चर्चा भी की गई। सरकार ने मांगों को पूरा कराने का आश्वासन भी दिया। उनका कहना है कि आज अपनी मांगों को लेकर परिवहन मंत्री का जो घेराव करने का कार्यक्रम था, उसे फिलहाल टाल दिया गया है। बैठक को लेकर रोडवेज के कर्मचारी बड़े उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।


https://t.me/s/Top_BestCasino/173
https://t.me/s/flagman_official_registration
https://t.me/s/Legzo_officials
Thank you for your shening. I am worried that I lack creative ideas. It is your enticle that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
https://t.me/s/iGaming_live/4876