NCR

श्री सुदर्शन माता मंदिर का 60वां स्थापना दिवस समारोह कल से


गुडग़ांव। न्यू कालोनी मोड स्थित श्री सुदर्शन माता मंदिर का 4 दिवसीय 60वां स्थापना दिवस समारोह कल रविवार से मनाया जाएगा। सुदर्शन माता मंदिर के मुख्य ट्रस्टी इंद्रराज मलिक ने बताया कि सुदर्शन माता मंदिर की क्षेत्र में बड़ी मान्यता है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए माता केदर्शन करने के लिए मंदिर आते रहे हैं।

उन्होंने बताया कि हनुमान जी की प्रतिमा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सुंदर कांड पाठ का आयोजन होगा। सोमवार को संत डा. ज्ञानमणि के प्रवचन होंगे। मंगलवार को माता जी की भव्य चौकी का आयोजन होगा, जिसमें पंजाब के अनिल शर्मा व सुरेश सोढ़ी माता का अपने भजनों से गुणगान करेंगे। बुधवार यानि कि 15 मार्च को जहां भजन-कीर्तन का आयोजन होगा, वहीं ब्रह्म भोज व विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण करेंगे।

उन्होंने बताया कि आयोजन की तैयारियों में सभी ट्रस्टी व मंदिर से जुड़े अनिल मनचंदा, एचएल मिगलानी, हेमंत, बलविंदर, पीयूष आनंद आदि जुटे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि मंदिर के स्थापना दिवस समारोह में वे बढ़-चढक़र भाग लें।

Comment here