गुडग़ांव। समाज सुधारक व महिलाओं की प्रेरणास्त्रोत सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि राजेंद्र पार्क क्षेत्र के विष्णु गार्डन स्थित बाल भारती स्कूल में क्षेत्र के समाजसेवी राजेश पटेल व उनकी टीम ने धूमधाम से मनाई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर कैंडल प्रज्जवलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सावित्री बाई फुले का महिलाओं के उत्थान में बड़ा योगदान रहा है। जहां उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं के लिए कई शिक्षण संस्थानों की स्थापना की, वहीं समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए भी उन्होंने जीवनपर्यंत प्रयास किए और बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण कराने का बीड़ा भी उठाया। हालांकि उनके इस कार्य का समाज ने बड़ा विरोध भी किया था, लेकिन उन्होंने किसी की परवाह किए बिना ही बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण कराने का मार्ग प्रशस्त किया।
राजेश पटेल ने स्कूल की प्रधानाचार्या से आग्रह किया कि महापुरुषों के बारे में छात्र-छात्राओं को पूरी जानकारी होनी चाहिए और समय-समय पर उनकी जयंती व पुण्यतिथि का आयोजन भी स्कूल में होते रहना चाहिए, ताकि छात्रों को अपने महापुरुषों के बारे में जानकारी मिल सके और वे उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या सहित छात्र-छात्राएं दीपिका, रिया, सिमरन, दिव्या, सारिका, रश्मि, माही, आर्यन, हार्दिक, चिराग, लक्ष्य, हिमांशु, अश्विनी, मोहित, राहुल, शुभम सहित स्कूल की शिक्षिकाएं भी मौजूद रही।
Comment here