164 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
गुडग़ांव। यूथ सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन व अर्बन एस्टेट रेडिडेंट्स वेलफेयर एसोसियशन (ऊर्वा) सेक्टर 4/7 द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए सैक्टर 4 स्थित सामुदायिक केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लायंस क्लब व मैक्स अस्पताल के सहयोग से किया गया। ऊर्वा के अध्यक्ष धर्मसागर व यूथ क्लब के अध्यक्ष विजय मल्होत्रा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी, भाजपा के नवीन गोयल ने संयुक्त रुप से किया।
उन्होंने कहा कि रक्त दान जीवन का सबसे बड़ा दान है। हम सबको जीवन का यह सबसे बड़ा दान यानी किसी को जीवन का दान अवश्य करते रहना चाहिए। रक्त दान महान कार्य है तथा हमे अपने जीवन में निरंतर रक्त दान करते रहना चाहिए इससे हमारे स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर होता है। धर्मसागर ने कहा कि ऊर्वा व यूथ क्लब की टीम मिलकर भविष्य में भी इसी सेवा भाव से निरंतर इस प्रकार के सामाजिक आयोजन करती रहेगी, ताकि जरुरतमंद लोगों को उपचार के दौरान रक्त की कमी न रहे। रक्त की कुछ बूदें भी मरणासन्न व्यक्ति को जीवनदान दे सकती हैं।
ऊर्वा के महासचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि 164 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच भी कराई। शिविर को सफल बनाने में अमिताभ गुप्ता, धीरज सेठी, विनोद शर्मा, सुरिंदर शर्मा, अजय भारद्वाज, योगिंदर सिंगला, ऋषि नारायण, रमन अग्रवाल, नितिन शांडिल्य, रवि शर्मा व वंश खुराना आदि का सहयोग रहा।
Comment here