गुडग़ांव। हरियाणा कला परिषद द्वारा आयोजित गांधी शिल्प मेले में शिल्पकारों की कलाकृतियों का अवलोकन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और इन कलाकृतियों की खरीददारी में भी जुटे हैं। बागपती चादरें भी महिलाओं के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। कला परिषद के निदेशक संजय भसीन का कहना है कि देश के विभिन्न प्रदेशों के शिल्पकार भी अपने उत्पाद लेकर शिल्प मेले में आए हुए हैं। उनके उत्पादों की भी अच्छी खरीददारी हो रही है। कला परिषद के सहयोग से विभिन्न प्रदेशों के कलाकार अपने नाटकों का मंचन करने की तैयारियों में भी जुटे हैं। परिषद के मीडिया प्रभारी व मेले के नोडल अधिकारी विकास शर्मा का कहना है कि शहीद ए आजम भगत सिंह के बलिदान पर आधारित नाटक कें मंचन का दौर शुरु होगा। शिल्प मेले का अवलोकन करने के लिए बड़ी संख्या में कला प्रेमी व गणमान्य व्यक्ति भी पहुंच रहे हैं। बच्चों के मनोनंजन के लिए भी झूलों आदि की व्यवस्था की गई है।
हर वर्ग के लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है गांधी शिल्प मेला

Related tags :

https://t.me/officials_pokerdom/3474
https://t.me/dragon_money_mani/18