गुडग़ांव। हरियाणा कला परिषद के सहयोग से 10 दिवसीय हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति में शुरु हो चुका है, जिसमें हस्तशिल्प के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। लोग बड़ी उत्सुकता से जहां इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं, वहीं अपनी जरुरतों के उत्पादों की खरीददारी भी कर रहे हैं। कला परिषद के मीडिया प्रभारी व मेले के नोडल अधिकारी विकास शर्मा ने बताया कि परिषद के निदेशक प्रो. संजय भसीन के आदेशानुसार 6 दिवसीय नाट्य रंग उत्सव आयोजन भी कल से किया जाएगा। इस उत्सव में सांस्कृतिक केंद्र पटियाला की ओर से मोहित कुमार व उनकी टीम द्वारा पंजाबी लोकनृत्यों व गायिकी पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। 2 मार्च को भगत सिंह की वापिसी नाटक का मंचन होगा, 3 मार्च को मध्यप्रदेश के कलाकारों द्वारा नाटक निषादराज गुह, 4 मार्च को नाटक काली बर्फ और 5 मार्च को हास्य नाटक पति गए री काठियावाड़ का कलाकार मंचन करेंगे। प्रतिदिन दर्शकों को नाटकों का मंचन देखने को मिलेगा। कलाकारों ने नाटकों के मंचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
10 दिवसीय हस्तशिल्प मेले का हुआ शुभारंभ
Related tags :
Comment here