NCR

प्रौजेक्ट अमृत स्वच्छ जल स्वच्छ मन के तहत संत निरंकारी मिशन के साधकों ने चलाया सफाई अभियान


गुडग़ांव। धार्मिक संस्था संत निरंकारी मिशन द्वारा संस्था की सत्गुरु माता सुदीक्षा महाराज के सानिध्य में प्रौजेक्ट अमृत स्वच्छ जल स्वच्छ मन के तहत जिले की दमदमा झील की सफाई का कार्य किया। इस अवसर पर सोहना विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर संजय सिंह, दमदमा के सरपंच किरणपाल, अभयपुर के सरपंच स्वामी राम, सराय के सरपंच सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। निरंकारी मिशन के सदस्यों ने इस अभियान में अपना बढ़-चढक़र योगदान दिया। विधायक ने संस्था के सेवादारों व साध-संगत के प्रयासों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सभी अच्छा कार्य करते हैं, लेकिन संस्था समाज कल्याण में अपनी बेहतर सेवा दे रही है।

संस्था के जोगेंद्र मनचंदा ने बताया कि प्रात: से ही संस्था से जुड़े सेवादार गुडग़ांव, सोहना, घामडौज, पटौदी, चकरपुर आदि से दमदमा झील पर जुटने शुरु हो गए थे। इन सेवादारों ने झील तथा उसके आस-पास के क्षेत्र की सफाई कर एकत्रित किए गए कूड़े को ट्रेक्टर ट्रॉलियों के माध्यम से डंपिग यार्ड में भेजा। सफाई के बाद स्वच्छ व सुंदर वातावरण नजर आने लगा। उनका कहना है कि प्रौजेक्ट अमृत महोत्सव के तहत देश के करीब 1100 से अधिक स्थानों पर सफाई अभियान आयोजित किया गया। ग्रामीणों को भी जल संरक्षण और जल के महत्व के बारे में जागरुक किया गया। उनका यह भी कहा है कि इस परियोजना का उद्देश्य जल संरक्षण तथा इसके बचाव हेतू अपनाई जाने वाली गतिविधियों की योजनाओं को क्रियान्वित करना है। इस अवसर पर संस्था के रजवंत गिल, चंद्रभान गुप्ता, कंवर सिंह यादव, पीसी स्नेही, डा. सतीश कुमार सहित राजीव नागपाल आदि का सहयोग रहा।

Comment here