NCR

जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की हत्या का सिलसिला है जारी, केंद्र सरकार करे समुचित कार्यवाही : पंडित अरुण शर्मा


गुडग़ांव। जम्मूू कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन कश्मीरी पंडितों की गोली मारकर हत्या की जा रही है। गत दिवस भी पुलवामा क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई और हत्यारे हत्या कर मौके से फरार हो गए। केंद्र सरकार को कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा गंभीरता से लेना चाहिए और उनके जीवन व संपत्ति की सुरक्षा भी करनी चाहिए। उक्त बात सामाजिक संस्था भगवान श्री परशुराम सेवादल के अध्यक्ष पंडित अरुण शर्मा एडवोकेट ने पीडि़त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए की है।

उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन आज भी जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को ही एक साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है। देशवासी आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं और कश्मीर में आए दिन कश्मीरी पंडितों के घरों में मातम मनाया जा रहा है। उनका कहना है कि धारा 370 के पहले और धारा 370 के हटने के बाद भी कश्मीरी पंडित सुरक्षित नहीं हैं। जबकि देश की आजादी में पंडित समुदाय का बड़ा योगदान रहा है, लेकिन आज स्वतंत्र देश में सबसे ज्यादा बुरे दिन पंडितों को ही देखने पड़ रहे हैं। हालांकि जम्मू कश्मीर से पहले ही बड़ी संख्या में कश्मीर से पंडित समुदाय पलायन कर चुका है और जो अब बचें हैं उन्हें आतंकवादियों द्वारा गोलियों से भूना जा रहा है।

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता, परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी, मृतक को शहीद का दर्जा तथा परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। सरकार इस समुदाय की सुरक्षा की विशेष व्यवस्था भी करे।

Comment here