गुडग़ांव। गैर सरकारी सामाजिक संस्थाएं आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग यानि कि जरुरतमंद परिवारों की किसी न किसी रुप में सहायता करती रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी ये संस्थाएं शिक्षा क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं। धर्म कालोनी क्षेत्र में जरुरतमंद परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। धन अभाव के कारण नियमित रुप से शिक्षा देना संस्था के लिए बड़ा मुश्किल हो रहा था। कंसेट्रिक्स कंपनी प्रबंधन ने समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह करते हुए बंद होने जा रहे शिक्षण संस्थान को सहायता उपलब्ध कराई, जिससे संस्था का मार्ग प्रशस्त हो गया है। संस्था के सचिव बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि कंपनी द्वारा शिक्षण केंद्र की मरम्मत का कार्य कराया गया और वॉटर कूलर, इन्वर्टर, कंप्यूटर, दरिया व पंखे आदि भी उपलब्ध कराए गए। केंद्र पर कार्य करने वाले स्टाफ को वेतन देने के लिए भी आर्थिक सहयोग किया गया। उन्होंने बताया कि कंपनी के निदेशक हरीश ने ये सब सुविधाएं संस्था को उपलब्ध कराई हैं। अब संस्था जरुरतमंद बच्चों को पहले की भांति शिक्षा उपलब्ध करा सकेगी। इस अवसर पर कंपनी की ओर से सोनिया, स्वाति, सिम्मी, प्रदीप, प्रणव आदि भी शामिल रहे।
संस्था को उपलब्ध कराई शिक्षण सामग्री
Related tags :
Comment here