गुडग़ांव। प्रदेश सरकार द्वारा जो बजट पेश किया गया है, वह सामाजिक सुरक्षा और समृद्धि देने वाला संतुलित एवं समावेशी बजट है। ग्रामीण विकास के बजट को 4 हजार करोड़ से बढ़ाकर 8 हजार करोड़ कर दिया गया है यह सरकार का बहुत ही सराहनीय कदम है। इसका लाभ प्रदेशवासियों को मिलेगा। उक्त बात भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के जिला सह संयोजक व सैक्टर 7 हाउसिंग बोर्ड कालोनी आरडब्ल्यूए प्रधान विजय परमार ने बजट की सराहना करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री के रुप में मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने घोषणा की है कि एक साल में 65 हजार नौकरियां भी प्रदेशवासियों को दी जाएंगी। शहरों में ई लाईब्रेरी भी खोली जाएगी तथा हर जिले में ई फॉरेसिंक लैब खोलने की व्यवस्था बजट में की गई है।
अमृत काल का यह पहला बजट हरियाणा को नई दिशा में आगे बढ़ाएगा। बजट में गौधन उत्थान के लिए गौसेवा आयोग का बजट भी 10 गुणा बढ़ाकर 400 करोड़ रुपए कर दिया गया है। उनका कहना है कि 894 सरकारी स्कूलों में 70 हजार 427 डेस्क भी उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि बच्चों को जमीन पर बैठकर शिक्षा ग्रहण न करनी पड़े। प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए एक हजार स्नातक छात्रों को सरकारी कॉलेजों में कोचिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का यह बजट बड़ा ही संतुलित है और समाज के हर वर्ग को बजट में कुछ न कुछ मिला अवश्य ही है।
Comment here