NCR

कन्यादान सेवा समिति ने किया 3 जोड़ों का सामूहिक विवाह


गृहस्थ जीवन चलाने के लिए उपहार स्वरुप भेंट किया सभी घरेलू सामान
गुडग़ांव।
सामाजिक संस्था कन्यादान सेवा समिति द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन सैक्टर 93 स्थित अंबेडकर भवन में किया गया, जिसमें 3 कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया। नवंदपत्तियों को आशीर्वाद देने के लिए शहर की कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए। वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए वार्ड 14 के निवर्तमान पार्षद संजय प्रधान, डा. इद्रजीत यादव, भारतरत्न मेहता, धर्मेंद्र बजाज, संजय नागपाल आदि भी पहुंचे।

समिति के अध्यक्ष आरके कौशिक ने बताया कि इस कार्यक्रम में सीनियर वेलफेयर एसोसिएशन का भी बड़ा सहयोग रहा। एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश कौशिक व उमा उपाध्याय का कहना है कि कार्यक्रम की रुपरेखा पिछले कई महीनों से बनाई जा रही थी और सभी के सहयोग से विवाह संपन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि बड़ी ही धूमधाम के साथ बारातियों का स्वागत किया गया और उनके भोजन की व्यवस्था आदि भी संस्था द्वारा की गई। वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा तीनों जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार पूरी व्यवस्था के साथ कराया गया। दूल्हा-दुल्हन को अपना गृहस्थ जीवन सुचारु रुप से चलाने के लिए सभी घरेलू सामान उपहार स्वरुप भेंट किया गया।

समिति के नरेंद्र आर्य, मेघराज सचदेवा का कहना है कि संस्था प्रतिवर्ष जरुरतमंद परिवारों की कन्याओं के सामूहिक विवाह कराती आ रही है। इस कार्य में अन्य सामाजिक संस्थाएं भी खुलकर पूरा सहयोग करती आ रही है।

Comment here