GamingNCR

तीरंदाज ऋषभ यादव का भारतीय टीम ए में हुआ चयन


गुडग़ांव। गुडग़ांव के युवा तीरंदाज खिलाड़ी ऋषभ यादव का भारतीय टीम ए में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हो गया है। ऋषभ आगामी 18 से 23 अप्रैल तक तुर्की के अंताल्या में आयोजित होने वाले तीरंदाजी विश्वकप प्रथम चरण तथा 16 मई से 21 मई तक चीन के शंघाई में होने वाले विश्वकप द्वितीय चरण में भाग लेगा। तीरंदाजी कोच कपिल कौशिक ने बताया कि गत 18 से 20 फरवरी तक सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा ट्रायल प्रक्रिया का आयोजन किया गया, जिसमें ऋषभ ने बेहतर प्रदर्शन कर अपना स्थान पक्का कर लिया। ऋषभ के इस प्रदर्शन पर जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष पवन शर्मा, सचिव टीपी शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऋषभ पिछले काफी समय से तीरंदाजी में बेहतर प्रदर्शन करता आ रहा है। उसने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में पदक भी हासिल किए हैं। उन्हें आशा है कि ऋषभ तुर्की व चीन में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेगा।

Comment here