NCR

हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध


गुडग़ांव। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राव विरेंद्र सिंह के नाम पर सोमवार को गुडग़ांव में एक कार्यक्रम का आयोजन कर देश के महामहिम उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा डाक टिकट जारी किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश की कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने में प्रयासरत हरियाणा कला परिषद के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में शामिल लोगों की खूब तालियां बटोरी।

परिषद के मीडिया प्रभारी विकास शर्मा का कहना है कि राव विरेंद्र सिंह के नाम पर डाक टिकट का जारी होना प्रदेश के लिए बड़ा ही गौरव का विषय है। इन्हीं गौरवमयी पलों में हरियाणा कला परिषद की ओर से लोक गायक हरविंद्र राणा की टीम नें हरियाणवी लोक नृत्यों तथा लोक गायकी से कार्यक्रम को चार-चांद लगा दिए। उनका कहना है कि 20 फरवरी 1921 को जन्मे राव विरेंद्र सिंह हरियाणा प्रदेश बनने के बाद 1967 में प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री बने थे। वह कई बार केन्द्र में मंत्री भी रहे।

वर्ष 1997 में उन्होंने सक्रिय राजनीति से खुद को अलग कर लिया था। और अपने पुत्र राव इंद्रजीत सिंह को अपनी राजनीतिक विरासत सौंप दी थी। राव इंद्रजीत सिंह वर्तमान में गुडग़ांव संसदीय क्षेत्र से सांसद व केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं। उनका कहना है कि कला परिषद के निदेशक संजय भसीन के कुशल निर्देशन में प्रदेश की संस्कृति को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेशवासियों को रुबरु कराया जा रहा है।

Comment here