NCR

श्रमिकों की समस्याओं को लेकर एटक के प्रदेश महासचिव ने की बैठक


गुडग़ांव। जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों स्थित कई प्रतिष्ठानों में पिछले काफी समय से श्रमिक विवाद चले आ रहे हैं। श्रमिक यूनियन संबंधित प्रतिष्ठानों की प्रबंधनों पर हठधर्मिता व श्रम कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप लगाती रही हैं। आईएमटी मानेसर स्थित नपीनो ऑटो प्रतिष्ठान में पिछले काफी समय से प्रबंधन व श्रमिकों के बीच विवाद चला आ रहा है। विवाद का समाधान कराने के लिए नपीनो श्रमिक यूनियन जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश के श्रम विभाग के उच्चाधिकारियों तक से गुहार लगा चुकी है, लेकिन समस्याओं का समाधान आज तक भी नहीं हो सका है। सोमवार को श्रमिक संगठन एटक के प्रदेश महासचिव कामरेड बेचूगिरि की अध्यक्षता में एटक के जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठानों व नपीनो ऑटो के श्रमिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार ने बताया कि कामरेड बेचूगिरिने नपीनो ऑटो के श्रमिकों से उनकी मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा भी की। बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही केंद्रीय श्रम मंत्री से मिलकर समस्या का समाधान कराया जाएगा। मुंजाल शोवा के श्रमिकों की समस्याओं पर भी बातचीत की गई। अनिल पंवार का कहना है कि श्रम विभाग ने नपीनो प्रबंधन के खिलाफ चालान किया हुआ है, लेकिन प्रतिष्ठान के संचालकों की तानाशाही अभी भी बरकरार है। प्रबंधन के कारण ही बड़ी संख्या में श्रमिक सडक़ पर आ गए हैं। उनके बच्चों की पढ़ाई तक भी छूट गई है। इन श्रमिकों के सामने रोजी-रोटी की समस्या भी पैदा हो गई है। श्रमिक समय समय पर अपनी मांगों को लेकर प्रतिष्ठान व मिनी सचिवालय पर धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं। बैठक में श्रमिक नेता बलबीर कम्बोज, सतपाल नैन, केपी सिंह, शिव कुमार, प्रेमानन्द, संदीप, नरेश साहू, आलोका रॉय, धीरेन्द्र गुप्ता, अशोक कुमार, करतार सिंह आदि शामिल रहे।

Comment here