गुडग़ांव। देशहित फिल्म दर्शक मंच द्वारा शिवाजी महाराज व माधवराव गोलवलकर की जयंती के अवसर पर प्राचीन युद्ध कला का सैक्टर 14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम के संयोजक व हरियाणा कला परिषद के पूर्व निदेशक अजय सिंहल ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन व विशिष्ट अतिथि के रुप में नेचर इंटरनेशनल के अध्यक्ष शरद गोयल शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्राचीन कलाएं हमारी धरोहर है और युद्ध कला कभी पुरानी नहीं होती। वह व्यक्ति के अंदर साहस भरने का काम करती है।
शरद गोयल ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के मंचों का पूरे देश में गठन किया जाना चाहिए, ताकि फिल्मों से अश£ीलता, बेहूदगी व असभ्यता को हटाया जा सके। सिंहल ने बताया कि उत्तरप्रदेश के शामली से आई टीम ने बाण, त्रिशूल, तलवार, चक्र के साथ युद्ध कला का प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। आरएसएस के प्रांत संघ चालक प्रताप ने कहा कि आज युवा पीढ़ी को साहसी और संस्कारवान बनाना आवश्यक है। शिवाजी महाराज व गुरुजी के मार्ग को अपनाने की जरुरत है।
कार्यक्रम में सरकार के विभिन्न उपक्रमों के प्रभारी अनुराग बख्शी, पूरण यादव लोहचब, भानीराम मंगला, शिक्षाविद् श्रेयांश द्विवेदी, डा. रमेश गर्ग, डा. अशोक दिवाकर, कानूनविद कुलभूषण भारद्वाज, जगदीश ग्रोवर, अमित गोयल, वेद मंगला, गणेश गर्ग, राज कुमार राव, डा. प्रेमदीप सिंह संधू, सुनील आर्य, मीनाक्षी सक्सेना सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति भी शामिल रहे।
Other interactions such as those with aciclovir, estradiol and imipenem are documented only in isolated case studies finasteride hair regrowth Dietary supplement creatine protects against traumatic brain injury