गुडग़ांव। सैक्टर 29 स्थित हुडा ग्राउण्ड में विश्व हिंदू परिषद द्वारा कराई जा रही श्रीराम कथा का समापन धूमधाम से हो गया। महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि राम कथा का संगीतमयी शैली में वर्णन कर रामभक्तों को भावविभोर कर दिया। अवधेशानंद गिरि महाराज कथा समापन के बाद सुशांत लोक क्षेत्र में ठहरे हुए हैं। बुधवार को उनसे आशीर्वाद लेने वालों का तांता लगा रहा। बालयोगी अलखनाथ भी अवधेशानंद गिरि महाराज से भेंट करने के लिए पहुंचे और उन्हें महादेव का विशेष फौलाद से निर्मित त्रिशूल भी भेंट किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। अन्य धार्मिक चर्चा भी की गई और हिंदुत्व की भावना का प्रचार-प्रसार करने पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर अनेक महामंडलेश्वर, संत-महंत, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन दहिया आदि भी महाराज जी से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे।
अवधेशानंद गिरि महाराज को विशेष फौलाद हस्त निर्मित महादेव का त्रिशूल किया भेंट
Related tags :
Comment here