गुडग़ांव। शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत महिंद्रा यूनिवर्सिटी अत्याधुनिक अनुसंधान का लाभ छात्रों को शिक्षा के माध्यम से उपलब्ध कराने में जुटी है। गत दिवस यूनिवर्सिटी की संचालन समिति की 7वीं बैठक का आयोजन कुलाधिपति आनंद महिंद्रा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें टेक महिंद्रा के कार्यकारी उपाध्यक्ष विनीत नय्यर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सीपी गुरनानी, कुलपति डा. यजुलु मेदुरी आदि भी शामिल हुए। बैठक में भावी विस्तार योजनाओं और अकादमिक गठबंधन पर चर्चा की गई। बैठक में कई परियोजनाओं की जानकारी भी दी गई, ताकि इनके माध्यम से छात्रों को अत्याधुनिक अंर्तराष्ट्रिीय स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके।
आनंद महिंद्रा ने डिजिटल सुविधा से युक्त एक नई सेंट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया। यह लाईब्रेरी वाईफाई युक्त है। आनंद महिंद्रा का कहना है कि इस लाईब्रेरी का लाभ प्रोफेसर्स, रिसर्च स्कॉलर आदि भी उठा सकेंगे। प्रत्येक विषय की पुस्तकें लाईब्रेरी में उपलब्ध कराई गई हैं। उनका कहना है कि महिंद्रा यूनिवर्सिटी शैक्षणिक संस्थानों में से एक है जो गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है। यूनिवर्सिटी का प्रयास विश्व में अनुसंधान, विकास और विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं लिबरल आट्र्स में उच्च शिक्षा का एक अग्रणी संस्थान बनने का है।
Comment here