NCR

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को किया याद


गुडग़ांव। 4 वर्ष पूर्व पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला साईबर सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न संस्थाओं व समाजसेवियों द्वारा किया गया। इसी क्रम में राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में सामाजिक संस्था डा. राजेंद्र प्रसाद फाउण्डेशन द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। क्षेत्र के समाजसेवी राजेश पटेल ने कहा कि वर्ष 2019 की 14 फरवरी को पुलवामा में जवानों की गाड़ी पर आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया था। इस घटना में 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे।

उन्होंने कहा कि बाद में देश के वीर जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर इस बलिदान का बदला लिया। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश इन वीर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता है। यदि पड़ोसी देश किसी भी प्रकार की हरकत करता है तो भारत उसका मुंह तोड़ जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम है। उन्होंने कहा कि सैनिक देश की धरोहर हैं। जब देश का सैनिक सीमा पर जागता है तो तभी देशवासी चैन की नींद सो पाते हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि शहीदों के बलिदान को देश याद रखे और उनके परिजनों की यथासंभव सहायता भी करें। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में शुभम, राहुल राज, गगन, रश्मि, रुपा पटेल, रीना, मीना, रितु बेबी आदि शामिल रही।

Comment here