श्रमिक नेता सुरेश गौड को रिहा नहीं किया तो होगा बड़ा आंदोलन
गुडग़ांव। श्रमिक संगठन एटक की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन कामरेड पहल सिंह की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें पूरे प्रदेश से एटक की कार्यकारिणी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। एटक की राष्ट्रीय महासचिव कामरेड अमरजीत कौर, राज्य महासचिव बेचूगिरि, अनिल पवार, दीपक बलहारा, एच एस संधू आदि ने संबोधित करते हुए सरकार की मजदूर व जनविरोधी नीतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन की सोची समझी साजिश के तहत मजदूर नेताओं पर झूठे मुकदमे बनाकर उनको जेल भेजा जा रहा है ताकि मजदूर आंदोलन को दबाया जा सके। उन्होंने कहा कि श्रमिक नेता सुरेश गौड को सोची समझी साजिश के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वक्ताओं ने कहा कि इस मामले को लेकर शीघ्र ही एटक बड़ी सभा बुलाकर निर्णय लेगी। वक्ताओं ने कहा कि यदि सुरेश गौड को शीघ्र ही रिहा नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन शुरु किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार की ही होगी। बैठक में सुरजीत सिंह सतीश, वीपी दहिया, बलबीर कंबोज, सतीश धानिया, धीरेंद्र गुप्ता, अशोक कुमाऱ, नरेश कुमार, अलका कुमारी, हरिप्रकाश, परमानंद व संदीप आदि शामिल रहे।
हरियाणा राज्य एटक कार्यकारिणी की बैठक का हुआ आयोजन
Related tags :
Comment here