मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन कर किया विशाल भण्डारे का आयोजन
गुडग़ांव। पाश्चात्य पर्व वेलेटाइन डे के स्थान पर मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने की मांग विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा पिछले काफी समय से चली आ रही है। जन जागरण मंच के सदस्य व संत आसाराम बापू के अनुयायी भी इस दिवस को माता-पिता पूजन दिवस के रुप में मनाने की मांग आमजन से ही नहीं, अपितु महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से भी करते आ रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष हरीशंकर कुमार ने बताया कि रविवार को सैक्टर 12 स्थित आसाराम बापू आश्रम में मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बापू के अनुयायी बड़ी संख्या में परिवार सहित शामिल हुए। बच्चों ने अपने माता-पिता का पूजन भी किया।
हरी शंकर ने कार्यक्रम में आए लोगों से आग्रह किया कि वे पाश्चात्य सभ्यता से ओतप्रोत त्यौहारों को मनाने से परहेज करें। क्योंकि इससे देश की सभ्यता और संस्कृति धूमिल होती है। धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर युवाओं को भारतीय संस्कृति से अवगत कराएं ताकि उन्हें अपनी संस्कृति की जानकारी मिल सके और वे पाश्चात्य सभ्यता से मुक्त हो सके। कार्यक्रम में आए लोगों ने अन्य लोगों को भी जागरुक करने का संकल्प लिया। विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति, धनजीव कुमार, मुंजाल, भारती, गिरधारी झा, संस्था व आश्रम के सदस्यों का भी सहयोग रहा।
Comment here