प्रेमी जोड़ों ने वीक के चौथे दिन मनाया टेडी डे
गुडग़ांव। पाश्चात्य सभ्यता का प्रेम का प्रतीक वेलेंटाइन डे का शुभारंभ हो चुका है। शुक्रवार को वेलेनटाइन वीक का चौथा दिन टेडी डे के रुप में एक दूसरे को टेडी देकर अपने प्रेम का इजहार किया। बाजारों में खूबसूरत और रंग-बिरंगे टेडी बियर की बड़ी संख्या में खरीददारों की भीड़ देखी गई। हालांकि पाश्चात्य सभ्यता के वेलेनटाइन वीक का देश की धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं विरोध करती रही हैं। वेलेनटाइन डे हर वर्ष 14 फरवरी को युवक-युवतियां ही नहीं, अपितु हर आयु वर्ग के महिला-पुरुष भी मनाते रहे हैं। गत दिवस युवा वर्ग ने चॉकलेट डे मनाया था। दोस्तों व प्रेमी जोड़ो ने एक दूसरे को चॉकलेट देकर रिश्तों में मिठास भी घोली।
वेलेनटाइन वीक के माध्यम से पुरानी यादें ताजा करने के साथ ही नई यादें बनाने में प्रेमी जुटे हैं। शादी के बाद भी वेलेनटाइन वीक एक बड़ा स्पेशल होता है। शादी के बाद पहले वेलेनटाइन वीक को नवदंपत्ति भी बड़ी धूमधाम से मनाते आ रहे हैं। प्रेंमी जोड़ों का भी कहना है कि शादी से पहले के वेलेनटाइन वीक की यादें उनके दिलों में आज भी ताजा है। वह इस प्रेम सप्ताह को प्रेम और स्नेह से मनाते हैं। शहर के मुख्य सदर बाजार सहित एमजी रोड स्थित शॉपिंग मॉल्स क्षेत्र के रेस्टोरेंट, बार आदि भी पूरी तरह से सजे हुए हैं। बड़ी संख्या में प्रेमी जोड़े इनमें समय भी व्यतीत करते देखे जा सकते हैं।
Comment here