कभी भी हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना
शहरवासी परेशान, बिजली निगम नहीं दे रहा कोई ध्यान
गुडग़ांव। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की तारें व जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर आदि शहरवासियों की समस्याओं का सबव बने हुए हैं। आवासीय क्षेत्रों में जहां बिजली की तारें लोगों के मकानों के ऊपर से गुजर रहीं हैं, वहीं कुछ क्षेत्रों में तो बिजली के खंभे भी आवासीय परिसर में स्थित हैं जिससे सदैव दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती हैं। पटेल नगर सहित अन्य क्षेत्रों में इस प्रकार की घटनाएं घटित हो चुकी हैं, लेकिन बिजली निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ओल्ड रेलवे रोड सुपर बेकरी के निकट बिजली की मोटी केबल सडक़ को बहुत नीचे से क्रॉस कर रही है, जिससे दुर्घटना होने का भय बना हुआ है।
आस- पास के लोगों का कहना है कि बिजली की केबल में दोपहिया व चौपहिया वाहन चपेट में आ सकते हैं, क्योंकि बिजली की यह केबल सडक़ पर बहुत नीचे तक लटकी हुई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में शिकायत भी की है, लेकिन समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। बिजली निगम को तुरंत कार्यवाही करते हुए इस लटकी हुई केबल इलेक्ट्रिक केबल की व्यवस्था सही रुप से करनी चाहिए, ताकि संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके। जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर आदि की चपेट में गौधन भी आ चुका है, लेकिन बिजली निगम का ध्यान इस ओर कतई भी नहीं है। लोगों का कहना है कि शायद बिजली निगम किसी भयंकर दुर्घटना की प्रतीक्षा कर रहा है। तभी तो बिजली के इन उपकरणों का सही रुप से रखरखाव नहीं किया जा रहा है।
Comment here