गुडग़ांव: डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की ओर से आज सोमवार को गुडग़ांव सहित पूरे हरियाणा में सफाई महा अभियान चलाया जाएगा। संस्था के प्रवक्ता संजय कुमार का कहना है कि गुडग़ांव में सफाई अभियान की शुरुआत एमजी रोड स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क के निकट से शुरु किया जाएगा। यह अभियान सायं 4 बजे तक चलेगा। उनका कहना है कि शहर के अन्य क्षेत्रों में भी सफाई अभियान के तहत शहर को साफ-सुथरा कराया जाएगा।
साध-संगत सभी सफाई उपकरण व ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि लेकर इस अभियान में शामिल रहेगी, ताकि कूड़ा-करकट को साथ-साथ उठाया भी जा सके और उसका निस्तारण किया जा सके। उनका कहना है कि इससे पूर्व भी संस्था की साध-संगत ने शहर में सफाई अभियान चलाकर शहर को चमका दिया था, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों व सफाईकर्मियों की लापरवाही के कारण आज भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस सफाई अभियान में साध-संगत को सहयोग करें। हालांकि संस्था ने
सभी तैयारियां अपने स्तर पर की हुई हैं।

https://t.me/s/officials_pokerdom/3308
https://t.me/officials_pokerdom/3387
https://t.me/s/dragon_money_mani
http://images.google.ki/url?q=https://t.me/s/officials_7k/178