गुडग़ांव: तकनीकी व शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत मीडिया टेक ने देश के विभिन्न प्रदेशों के शहरों में रिटेलर एजूकेशन प्रोग्राम शुरु किया है। मीडिया टेक इंडिया के उपनिदेशक अनुज सिद्धार्थ का कहना है कि स्मार्ट फोन चिपसेट्स की क्षमताओं के बारे में जागरुकता बढ़ाने और खुदरा विक्रेताओं को शिक्षित करने के लिए अभियान चलाया है। यह अभियान हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बैंगलुरु आदि प्रदेशों में चलाया जाएगा।
उनका कहना है कि प्रतिवर्ष करीब 2 अरब कनेक्टिड उपकरणों को ताकत प्रदान करने वाली विश्व की चौथी सबसे बड़ी फैबलेस कंडक्टर मीडियाटेक ने यह अभियान शुरु किया है, जो महीनेभर तक चलेगा। उनका कहना है कि इस अभियान का लक्ष्य आमजन में जागरुकता बढ़ाना व खुदरा विकेताओं को नवीनतम प्रौद्योगिकियों के बारे में शिक्षित करना है। देश में 5 जी शुरु होने के साथ मीडियाटेक शिक्षा और जागरुकता की ओर विशेष ध्यान दे रही है, ताकि उपभोक्ताओं को इस नवीनतम प्रौद्योगिकी का निर्वाध रुप से लाभ मिल सके।
खुदरा विक्रेताओं से ऑनलाइन व ऑफलाइन भी संवाद किया जाएगा और उन्हें चिपसेट्स के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। देश की राजधानी दिल्ली में यह कार्यक्रम शुरु भी हो चुका है। उनका कहना है कि मीडियाटेक के इस अभियान का लाभ 5 जी की जानकारी प्राप्त करने वालों को लाभ मिलेगा।
Comment here