NCR

झूठी अफवाहों पर न दें ध्यान, खाटू श्याम मंदिर आम दर्शनार्थ अभी नहीं है खुला

गुडग़ांव: राजस्थान प्रदेश के जिला सीकर स्थित खाटूश्याम मंदिर की बड़ी मान्यता है। राजस्थान से ही नहीं, अपितु हरियाणा, दिल्ली,
पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, आदि प्रदेशों के श्रद्धालु भी खाटू श्याम के दर्शन के लिए जाते रहे हैं। इस मंदिर को महाभारत काल में युगपुरुष भगवान श्रीकृष्ण ने शीश के दानी 3 बाण धारी वीर बर्बरीक को कली काल में अपने रुप में पूजे जाने का वरदान दिया था। कहा जाता है कि वही शीश के दानी खाटू श्याम की पावन धरा पर प्रकट हुए तो खाटू श्याम की धरती श्याम मयी हो गई थी।

इस प्राचीन मंदिर में स्थापित खाटू श्याम का दर्शन करने के लिए विभिन्न पर्वों पर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ रहती है। मंदिर का निर्माण व विस्तार कार्य को लेकर गत 13 नवम्बर से मंदिर को आम दर्शनार्थ बंद किया हुआ है, ताकि मंदिर का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल सके। खाटू श्याम मंदिर की व्यवस्था करने वाली श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री का कहना है कि कुछ लोगों ने ये अफवाह फैलाई हुई है कि मंदिर को दर्शनार्थ खोल दिया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है।

18 जनवरी से 21 जनवरी के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे निर्माण कार्यों का उद्धाटन व अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दें, ताकि उनके निर्देशों का पालन करते हुए मंदिर को आम दर्शनार्थ खोला जा सके। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें। अभी मंदिर आम दर्शनार्थ नहीं खुला है। जैसे ही मंदिर के खोलने की व्यवस्था की जाएगी, उसकी विधिवत जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।

Comment here